इंडिगो संकट गहराया: पटना एयरपोर्ट से पाँच उड़ानें रद्द, छह दिनों में 180 फ्लाइटें ठप; यात्रियों की मदद को रेल स्पेशल ट्रेन शुरू - ANG EXPRESS NEWS
ब्यूरो रिपोर्ट

पटना,बिहार:

इंडिगो एयरलाइंस का संकट लगातार गहराता जा रहा है। सोमवार को पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से इंडिगो की पाँच उड़ानें रद्द कर दी गईं। इससे पहले रविवार को लगातार छठे दिन भी विमानों के रद्द और विलंब होने के कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई यात्री साक्षात्कार, ऑफिस मीटिंग और अन्य आवश्यक कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो सके। कुछ को पूरे दिन एयरपोर्ट पर भटकना पड़ा।

रविवार को इंडिगो की चेन्नई, बेंगलुरु, दिल्ली, अहमदाबाद और कोलकाता सहित 10 उड़ानें रद्द रहीं। जो विमान संचालित हुए, उनमें से कई आधे घंटे से अधिक विलंबित थे। सोमवार को रद्द हुई उड़ानों में दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता सेक्टर की फ्लाइट शामिल हैं। प्रभावित यात्रियों को रद्दीकरण और देरी की सूचना व्यक्तिगत रूप से दी जा रही है।

इंडिगो संकट को देखते हुए पूर्व मध्य रेल (हाजीपुर) ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाई है। रविवार को संपूर्ण क्रांति और तेजस राजधानी एक्सप्रेस में एक-एक अतिरिक्त कोच भी जोड़े गए। दानापुर रेल मंडल के वरिष्ठ डीसीएम अभिनव सिद्धार्थ ने बताया कि पटना–आनंद विहार टर्मिनल के लिए विशेष ट्रेन प्रतिदिन 20:30 बजे पटना से रवाना होकर अगले दिन दोपहर 15:00 बजे पहुंचेगी।

तेजस राजधानी में थर्ड एसी और संपूर्ण क्रांति में सेकंड एसी का एक अतिरिक्त कोच जोड़ा गया है, जिससे दोनों ट्रेनों में कुल कोचों की संख्या 23 हो गई है। एयरपोर्ट पर यात्रियों की मदद के लिए 24 घंटे हेल्प डेस्क और हेल्पलाइन नंबर 9771449159 भी जारी किया गया है।

पिछले छह दिनों में लगभग 180 फ्लाइटें पटना से ऑपरेट नहीं हो सकी हैं। हालांकि एयरलाइन का दावा है कि उनकी 2300 दैनिक उड़ानों में से 1650 उड़ानें सफलतापूर्वक संचालित हुई हैं। इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने कहा कि स्थिति में सुधार हो रहा है और 10 दिसंबर तक नेटवर्क सामान्य होने की उम्मीद है।

पटना से 8 से 11 दिसंबर के बीच इंडिगो की कुल 29 जोड़ी (58) फ्लाइटें रद्द रहेंगी इनमें दिल्ली की 12 जोड़ी, हैदराबाद की 5 जोड़ी, तथा कोलकाता, बेंगलुरु और चेन्नई की 4-4 जोड़ी उड़ानें शामिल हैं। इसके चलते किराए में भारी उछाल देखने को मिला है। 8 दिसंबर की रात दिल्ली सेक्टर का किराया 13,200 रुपये तक पहुंच गया है और इस तिथि को दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद की सभी उड़ानें पूरी तरह बुक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *