ब्यूरो रिपोर्ट
पटना,बिहार:
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार शाम पटना चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (पीएमसीएच) स्थित नए आपातकालीन इकाई भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा सुविधाओं और सेवाओं की उपलब्धता को लेकर अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली।

सीएम ने पहले आपातकालीन इकाई के तीसरे तल का निरीक्षण किया, जहां सामान्य औषधि बाह्य विभाग, दंत चिकित्सा बाह्य विभाग, स्त्री एवं प्रसूति बाह्य विभाग सहित अन्य यूनिटों में मरीजों को उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री छठे तल पर भी पहुंचे और मॉड्यूलर ओटी, आईसीयू, ऑक्सीजन पाइपलाइन सिस्टम व परामर्श कक्ष जैसी महत्वपूर्ण सुविधाओं की प्रगति का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने भवन की ऊपरी मंज़िल पर बने एयर एम्बुलेंस लैंडिंग एरिया का भी निरीक्षण किया और कार्य की अद्यतन स्थिति के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए और गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी न रहे। उन्होंने एयर एम्बुलेंस लैंडिंग एरिया की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वहां चहारदीवारी की ऊँचाई पर्याप्त रखने पर भी जोर दिया।
