पंजवारा चोरी कांड का खुलासा: तीन चोर गिरफ्तार, चोरी का पूरा सामान बरामद। - ANG EXPRESS NEWS

पंजवारा चोरी कांड का खुलासा: तीन चोर गिरफ्तार, चोरी का पूरा सामान बरामद।

पंजवारा,बांका/अंग एक्सप्रेस। पंजवारा थाना पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए न्यू रामदेवकित्ता कॉलोनी में हुई चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया है। रविवार को पुलिस ने तीन आरोपियों—सूरज कुमार, राजा पासवान और जितेंद्र कुमार—को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से चोरी किए गए सोने-चांदी के सभी जेवरात, नकदी और अन्य घरेलू सामान भी बरामद कर लिए हैं।

यह चोरी की घटना शुक्रवार की देर रात तब हुई, जब कॉलोनी के एक घर में ताला बंद था और परिवार मुंगेर में आयोजित एक कार्यक्रम में गया हुआ था। पुलिस के अनुसार, चोरों ने सुनियोजित तरीके से पहले घर के मुख्य दरवाजे को तोड़ा और फिर अंदर रखे गोदरेज को तोड़कर उसमें रखे कीमती गहने और सामान निकाल लिए। घटना रात के अंधेरे में अंजाम दी गई, जिसके कारण आसपास के लोगों को इसकी भनक भी नहीं लगी।

शनिवार सुबह मोहल्ले के लोगों ने घर का टूटा हुआ ताला देखा तो मामले का खुलासा हुआ। पड़ोसियों ने तुरंत इसकी सूचना पीड़िता मुन्नी देवी को दी, जिसके बाद उन्होंने पंजवारा थाना पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही पुलिस टीम हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की। फुटेज में संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर पुलिस ने तीनों युवकों की पहचान की और फिर छापेमारी कर उन्हें हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान तीनों ने चोरी की वारदात को स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उनके बयान के आधार पर चोरी किए गए सभी सामानों को बरामद कर लिया।

बरामद किए हुए समान उनमें चाँदी की 8 जोड़ी पायल, राम-सीता-लक्ष्मण की पीतल मूर्ति, ताँबा व पीतल की लोटकियाँ, चाँदी की 4 चेन, 2 बल्ला, 2 कंगन, चाँदी की कटोरी-चम्मच, पीतल की लड्डू गोपाल मूर्ति, चाँदी के 2 बाजूबंद, 22 पीस सोने के बेसर, लक्ष्मी-नारायण की छोटी डिस्क, सोने की नथिया तथा सोने की एक जोड़ी बाली शामिल हैं। एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा ने बताया कि गिरफ्तार सूरज कुमार पर पहले भी चोरी के कई मामले दर्ज हैं और वह जेल जा चुका है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम ने कम समय में बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने यह भी कहा कि इलाके में गश्त और बढ़ाई जाएगी ताकि त्योहार के मौसम में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अब इनसे जुड़े पुराने मामलों और किसी बड़े गिरोह के संपर्क की भी जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *