ब्यूरो रिपोर्ट
सारण, पटना:
नई दिल्ली से दरभंगा जा रही क्लोन स्पेशल ट्रेन में सोमवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बिहार के सारण जिले के दाउदपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के बी-7 कोच के पहिए में अचानक आग लग गई। घटना के दौरान ट्रेन डाउन ट्रैक से गुजर रही थी। आग लगने की सूचना मिलते ही रेलवे कर्मियों की तत्परता से ट्रेन को तुरंत रोक लिया गया और आग पर काबू पा लिया गया। सभी यात्री सुरक्षित बताए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, दाउदपुर स्टेशन के पास तैनात 62-सी गेटमैन ने ट्रेन के पहिए से धुआं और चिंगारी उठते देख तुरंत स्टेशन मास्टर फिरोज खाना को सूचना दी। स्टेशन मास्टर ने तत्परता दिखाते हुए कंट्रोल रूम को अलर्ट किया और ट्रेन को सुबह 7:42 बजे दाउदपुर स्टेशन पर रोक दिया गया। रेलकर्मियों ने फायर एक्सटिंग्विशर और पानी की मदद से लपटों को बुझा दिया।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण ब्रेक बाइंडिंग या पहिए में अत्यधिक घर्षण बताया जा रहा है। हालांकि, वास्तविक कारणों की पुष्टि के लिए जांच टीम गठित कर दी गई है।
घटना के चलते कुछ समय के लिए ट्रैक पर आंशिक ब्लॉकेज रहा, जिससे अन्य ट्रेनों के आवागमन पर भी असर पड़ा। रेलवे प्रशासन ने दाउदपुर स्टेशन पर तैनात कर्मियों की सजगता और तत्परता की सराहना की है, जिनकी वजह से यात्रियों की जान बच पाई।
