नामांकन प्रक्रिया संपन्न, बागी उम्मीदवारों ने बढ़ाई सियासी सरगर्मी
बांका/बिहार | बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बांका जिले में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। जिले की पांच विधानसभा सीटों — बांका, बेलहर, अमरपुर, कटोरिया और धोरैया — पर कुल 58 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। नामांकन प्रक्रिया के साथ ही जिले का सियासी माहौल पूरी तरह गर्म हो गया है। जानकारी के अनुसार, राजद, जदयू, भाजपा और कांग्रेस समेत प्रमुख दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। वहीं, कई निर्दलीय और बागी उम्मीदवारों ने भी मैदान में उतरकर मुकाबले को त्रिकोणीय और कहीं-कहीं चतुर्भुज बना दिया है।
राजनीतिक समीकरणों में उलटफेर
राजद के वरिष्ठ नेता भूदेव चौधरी को टिकट नहीं मिलने से उनके समर्थकों में नाराज़गी है। बताया जा रहा है कि उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया है। उधर, भाजपा और जदयू के बीच सीट बंटवारे को लेकर भी अंदरखाने खींचतान जारी है। भाजपा ने अमरपुर और बांका सीट पर अपने पुराने उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है, जबकि जदयू ने बेलहर और धोरैया में नए चेहरों को उतारा है।
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि इस बार बांका जिले में चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्प रहेगा, क्योंकि स्थानीय मुद्दों के साथ-साथ विकास और बेरोजगारी जैसे विषय भी केंद्र में रहेंगे। जिले के ग्रामीण इलाकों में सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी अब भी बड़ी समस्या बनी हुई है, जिसे उम्मीदवार अपने चुनावी भाषणों में प्रमुखता से उठा रहे हैं।
प्रशासन ने पूरी की तैयारियाँ
जिला प्रशासन ने नामांकन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। प्रत्येक निर्वाचन कार्यालय पर मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी और वीडियो रिकॉर्डिंग की व्यवस्था की गई थी। नामांकन पत्रों की जांच के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची दो नवंबर को प्रकाशित की जाएगी।
जनता का मूड देख रहे दल
जिले के मतदाता अब तक सभी प्रमुख दलों का स्वाद चख चुके हैं, ऐसे में इस बार जनता का मूड कुछ नया संकेत दे सकता है। चुनावी सभाओं में युवाओं की भीड़ यह दिखा रही है कि इस बार पहली बार वोट डालने वाले मतदाता परिणामों में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं।
