सन्हौला थाना चौक पर तेज रफ्तार का कहर, बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत।
सन्हौला,भागलपुर। बुधवार को सन्हौला थाना चौक के समीप एक भीषण सड़क दुर्घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से बाइक पर सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि कुछ ही पलों में घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों की भारी भीड़ जुट गई।
मृतका की पहचान बांका जिले के धोरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत बटसार पंचायत के सरपंच की पत्नी के रूप में की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला जैसे ही थाना चौक के पास पहुंची, तभी तेज गति से आ रहे एक वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद महिला सड़क पर गिर पड़ीं और गंभीर चोटों के कारण उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही सन्हौला थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात बाधित रहा, जिसे पुलिस ने समझाइश के बाद बहाल कराया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में शामिल वाहन की पहचान की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है। इस घटना से मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीं क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है।
