नगर निकाय चुनाव की मांग को लेकर दुमका में भाजपा का जोरदार धरना, सरकार पर लोकतंत्र कमजोर करने का आरोप - ANG EXPRESS NEWS

दुमका: झारखंड में नगर निकाय चुनाव लंबित रहने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी दुमका जिला इकाई की ओर से बुधवार को पुराना समाहरणालय परिसर में धरना-प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा जिलाध्यक्ष गौरवकांत ने किया। धरना में पूर्व सांसद सुनील सोरेन मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए, जबकि कार्यक्रम प्रभारी की भूमिका निवास मंडल ने निभाई। मंच संचालन नगर अध्यक्ष मृणाल मिश्रा द्वारा किया गया।

धरना-प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य पिछले दो वर्षों से लंबित नगर निकाय चुनाव को अविलंब कराने, चुनाव दलीय आधार पर संपन्न कराने तथा ईवीएम के माध्यम से मतदान सुनिश्चित करने की मांग को लेकर था। प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेताओं ने राज्य सरकार पर लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को कमजोर करने का गंभीर आरोप लगाया।

May be an image of one or more people, crowd and text

धरना को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि नगर निकाय चुनाव नहीं कराना लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है। उन्होंने आरोप लगाया कि जनप्रतिनिधियों के अभाव में नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायतें प्रशासकों के सहारे चल रही हैं, जिससे आम जनता को मूलभूत सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है।

कार्यक्रम प्रभारी निवास मंडल ने कहा कि वर्ष 2018 में नगर निकाय चुनाव दलीय आधार पर और ईवीएम से पारदर्शी ढंग से कराए गए थे, लेकिन वर्तमान सरकार संभावित हार के भय से चुनाव टाल रही है। उन्होंने हंसडीहा थाना प्रभारी द्वारा दुमका के पत्रकार मृत्युंजय पांडेय के साथ कथित मारपीट की घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला बताया और दोषी अधिकारी पर कठोर कार्रवाई की मांग की।

जिलाध्यक्ष गौरवकांत ने कहा कि ट्रिपल टेस्ट का हवाला देकर पहले चुनाव टाले गए और अब नियमों में बदलाव कर अदलीय आधार पर बैलेट पेपर से चुनाव कराने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि नगर निकाय चुनाव नहीं होने से राज्य को केंद्र सरकार से मिलने वाले करोड़ों रुपये के विकास अनुदान का नुकसान हो रहा है।

नगर अध्यक्ष मृणाल मिश्रा ने सवाल उठाया कि जब लोकसभा और विधानसभा चुनाव ईवीएम से कराए जा सकते हैं, तो नगर निकाय चुनाव में इससे परहेज क्यों किया जा रहा है।

धरना-प्रदर्शन के बाद भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने नगर परिषद प्रशासक के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नगर निकाय चुनाव शीघ्र कराने, दलीय आधार पर चुनाव संपन्न कराने, ईवीएम से मतदान कराने और जल्द चुनाव कार्यक्रम घोषित करने की मांग की गई। जिला मीडिया सह प्रभारी नवल किस्कू ने बताया कि धरना-प्रदर्शन में बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *