बांका: बहियार में पेड़ से लटका मिला किशोर का शव, इलाके में मचा हड़कंप
कटोरिया,बांका। बांका जिले के कटोरिया प्रखंड अंतर्गत ओढ़नी ओपी क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बड़वासनी गांव के समीप गेहरीजोर बहियार में एक किशोर का शव पलास के पेड़ से लटका मिला, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
मृतक की पहचान बड़वासनी गांव निवासी मेघु मांझी के 16 वर्षीय पुत्र बीरू कुमार के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार बीरू घर से बाहर निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। इसके बाद परिवार और ग्रामीणों ने उसकी काफी तलाश की, पर कोई सुराग नहीं मिल सका।
सोमवार सुबह खेत की ओर गए ग्रामीणों ने बहियार में पलास के पेड़ से लटका शव देखा। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और हो-हल्ला मच गया। सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय पुलिस को जानकारी दी गई।
सूचना पर कटोरिया इंस्पेक्टर मनीष कुमार, थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार और ओढ़नी ओपी अध्यक्ष सुशील कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से कई महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए।
समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजनों की ओर से कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
घटना के बाद से मृतक की मां मीता देवी, पिता मेघु मांझी, भाई विकास व रूपेश, बहन तथा दादा-दादी का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक और मातम का माहौल है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
