मनरेगा से छेड़छाड़ पर स्वास्थ्य मंत्री का सख्त रुख, बोले–मनरेगा से छेड़छाड़ पर स्वास्थ्य मंत्री का सख्त रुख, बोले– गरीबों के हक पर हमला बर्दाश्त नहीं।
दुमका: कोर्ट में पेशी के दौरान झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने मनरेगा में प्रस्तावित बदलावों को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि रोजगार गारंटी योजना में किसी भी तरह का संशोधन गरीबों और मजदूरों के अधिकारों पर सीधा प्रहार है, जिसे कांग्रेस किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करेगी।
मंत्री अंसारी ने आरोप लगाया कि मौजूदा नीतियों से किसान और मजदूर वर्ग सबसे अधिक प्रभावित हो रहा है। उनका कहना था कि नई योजनाओं के नाम पर पुरानी और कारगर योजनाओं से लोगों को बाहर किया जा रहा है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था कमजोर हो रही है। उन्होंने इस स्थिति के लिए भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इससे आमजन में असंतोष बढ़ रहा है।
उन्होंने मनरेगा के 60-40 प्रावधान को झारखंड जैसे संसाधन-विहीन राज्यों के लिए नुकसानदेह बताते हुए कहा कि इससे रोजगार के अवसर घटेंगे। मंत्री ने दावा किया कि देशभर में गरीब, आदिवासी, किसान, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और उनकी आवाज़ को दबाने की कोशिश हो रही है।
स्वास्थ्य मंत्री ने चेतावनी दी कि यदि मजदूरों से उनका रोजगार छीना गया तो व्यापक जनआंदोलन होगा। उन्होंने दो टूक कहा कि मनरेगा करोड़ों परिवारों के लिए जीवन-आधार है और इसकी रक्षा के लिए कांग्रेस सड़क से संसद तक संघर्ष जारी रखेगी।
