सड़क सुरक्षा माह 2026: दुमका में प्रभात फेरी निकालकर दिया गया सुरक्षित यातायात का संदेश
दुमका: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत रविवार, 05 जनवरी 2026 को दुमका शहर में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। प्रभात फेरी की शुरुआत नेशनल स्कूल परिसर से हुई, जो टॉवर चौक, टीन बाजार चौक और वीर कुंवर सिंह चौक होते हुए जिला परिवहन कार्यालय, दुमका के समीप समाप्त हुई।

प्रभात फेरी के दौरान प्रतिभागियों ने हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर सड़क सुरक्षा से जुड़े संदेश दिए। “हेलमेट पहनें, जीवन बचाएं”, “सीट बेल्ट है जरूरी”, “तेज रफ्तार से दूरी बनाएं” और “नशे में वाहन चलाना अपराध है” जैसे नारों के माध्यम से आम लोगों को यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया गया। फेरी के दौरान शहरवासियों में सड़क सुरक्षा को लेकर खासा उत्साह और जागरूकता देखने को मिली।
इस मौके पर जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाएं चिंता का विषय हैं, जिन्हें रोकने के लिए जनभागीदारी और जागरूकता बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि हेलमेट और सीट बेल्ट का नियमित उपयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन और नशे की हालत में वाहन न चलाने से दुर्घटनाओं में काफी हद तक कमी लाई जा सकती है।
आयोजकों ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान आगे भी विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि लोगों को सुरक्षित यातायात के प्रति निरंतर प्रेरित किया जा सके। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में जिम्मेदार सड़क व्यवहार विकसित करना और सड़क दुर्घटनाओं को कम कर सुरक्षित दुमका की दिशा में कदम बढ़ाना रहा।
