मंदार महोत्सव के सांस्कृतिक मंच पर स्कूली प्रतिभाओं की धूम, शिक्षा विभाग ने तेज की तैयारियां
बौसी/बांका। शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस वर्ष के मंदार महोत्सव के सांस्कृतिक मंच पर स्कूली बच्चों की प्रतिभा का भव्य प्रदर्शन देखने को मिलेगा। महोत्सव को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई हैं और निर्णायक मंडल की औपचारिक घोषणा के साथ ही आयोजन को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के चयन हेतु 6 जनवरी को बौंसी बाजार स्थित एलएनडी प्रोजेक्ट बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में “स्वर परीक्षण” सह “ऑडिशन” का आयोजन किया जाएगा। इस ऑडिशन में बाराहाट, पंजवारा एवं बौंसी प्रखंड के विभिन्न सरकारी व सहायता प्राप्त विद्यालयों से छात्र-छात्राएं भाग लेकर अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक पवन कुमार त्रिभुवन ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑडिशन सह स्वर परीक्षण को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रतिभागियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए छात्राओं के लिए अलग से ड्रेसिंग रूम की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि विभागीय निर्देशों के अनुसार प्रत्येक विद्यालय से न्यूनतम पांच समूह इवेंट्स में भागीदारी सुनिश्चित की गई है।
ऑडिशन में नृत्य, गायन, समूह गीत, लोक नृत्य एवं अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में करीब 250 से अधिक प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है, जिससे आयोजन को लेकर विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के मूल्यांकन के लिए गठित निर्णायक मंडल में सांस्कृतिक समन्वयक कुंदन कुमार बिहारी, सुशील कुमार, संजीव कुमार, धर्मेन्द्र कुमार एवं सर्वेश कुमार शामिल रहेंगे। निर्णायक मंडल द्वारा चयनित श्रेष्ठ प्रतिभागियों को मंदार महोत्सव के मुख्य सांस्कृतिक मंच पर प्रस्तुति का अवसर मिलेगा।
शिक्षा विभाग का यह प्रयास न केवल विद्यार्थियों की छिपी हुई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करेगा, बल्कि सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के साथ-साथ बच्चों में आत्मविश्वास और रचनात्मकता के विकास में भी सहायक सिद्ध होगा।
