दुमका। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (1 से 31 जनवरी 2026) के तहत जिला परिवहन कार्यालय, दुमका की ओर से शहर के अटल बिहारी वाजपेयी बस पड़ाव में बस, ऑटो और टोटो चालकों के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए वाहन चालकों के स्वास्थ्य स्तर को बेहतर बनाना रहा।

स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन सहायक समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन, दुमका ने संयुक्त रूप से किया। अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षित यातायात व्यवस्था के लिए यह आवश्यक है कि वाहन चालक शारीरिक और मानसिक रूप से पूर्णतः स्वस्थ हों। समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण से दुर्घटनाओं की आशंका को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
शिविर के दौरान लगभग 150 से अधिक बस चालक, कंडक्टर एवं अन्य सार्वजनिक वाहनों से जुड़े चालकों की आंखों की जांच, रक्तचाप, मधुमेह, एचआईवी सहित सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जांच के बाद जरूरतमंद चालकों को निःशुल्क चश्मा उपलब्ध कराया गया और चिकित्सकीय परामर्श भी दिया गया।
इस अवसर पर चालकों को यातायात नियमों के पालन, सतर्कता बरतने और सुरक्षित वाहन संचालन के प्रति जागरूक किया गया। जिला प्रशासन ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आगे भी जिले के विभिन्न स्थानों पर जागरूकता और स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य मुस्ताक अली (खोखन दा), डॉ. मनोज कुमार घोष, रमन कुमार वर्मा, अरुण कुमार सिंह, प्रदीप्तो मुखर्जी, नीलकंठ झा, सुरेश साह सहित जिला परिवहन कार्यालय के कर्मी उपस्थित रहे।
