दुमका में श्रम, नियोजन व आईटीआई योजनाओं की गहन समीक्षा, उपायुक्त ने प्लेसमेंट और मजदूर पंजीकरण पर दिया जोर - ANG EXPRESS NEWS

दुमका, अंग एक्स्प्रेस । उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में जिला स्तर पर श्रम, नियोजन एवं आईटीआई से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित कार्यक्रमों की प्रगति, उपलब्धियों और चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की गई तथा उनके प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

May be an image of studying

प्राप्त कर रहे युवाओं के प्लेसमेंट की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि कौशल प्रशिक्षण तभी सार्थक है, जब युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाए। उन्होंने आईटीआई संस्थानों के प्राचार्यों को निर्देश दिया कि उद्योगों से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक छात्रों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए।

श्रम विभाग की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंडों में सुनियोजित ढंग से व्यापक प्रचार-प्रसार कर संगठित श्रमिकों का पंजीकरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने उन क्षेत्रों की पहचान करने पर भी जोर दिया, जहां से बड़ी संख्या में श्रमिक रोजगार की तलाश में अन्य राज्यों में पलायन करते हैं। ऐसे क्षेत्रों में विशेष पंजीकरण शिविर लगाने के निर्देश दिए गए।

नियोजन विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने युवाओं को सही दिशा में मार्गदर्शन देने के लिए नियमित कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों की जानकारी देना प्रशासन की प्राथमिकता है।

बैठक में श्रम, नियोजन एवं आईटीआई विभाग के संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *