ब्यूरो रिपोर्ट
शंभूगंज,बांका:
शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मालडीह पंचायत के नरौन गांव के वार्ड संख्या 11 में सड़क एवं नाला निर्माण नहीं होने से दो दर्जन से अधिक परिवार गंभीर परेशानी झेल रहे हैं। सड़क नहीं बनने के कारण ग्रामीणों के घरों का नाली का पानी सड़क पर बह रहा है, जिससे सड़क लगातार कीचड़ में तब्दील रहती है।

स्थिति यह है कि वार्ड के लोगों को रोजाना इसी कीचड़युक्त सड़क से होकर आना-जाना करना पड़ता है, जिससे उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार पंचायत प्रतिनिधियों एवं जनप्रतिनिधियों से सड़क और नाला निर्माण की मांग की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई।
शुक्रवार को समस्या से त्रस्त ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने एकजुट होकर गांव की सड़क पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व भाकपा माले नेता रणबीर कुशवाहा कर रहे थे।
प्रदर्शन में शामिल उदय कुमार सिंह, सज्जन कुमार, सुमन कुमार, गुलशन कुमार, ललिता देवी, मंजू देवी, रूपा देवी, संगीता देवी सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि वे पिछले दो दशक से अधिक समय से जलजमाव की समस्या से जूझ रहे हैं। सड़क और नाला निर्माण नहीं होने के कारण घरों का पानी सड़क पर बहता है, जिससे साल भर कीचड़ की स्थिति बनी रहती है।
आक्रोशित ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने शीघ्र समस्या का समाधान नहीं किया, तो वे प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर धरना-प्रदर्शन करेंगे।
इधर, मालडीह पंचायत की मुखिया अनार देवी ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या को लेकर वह गंभीर हैं। जल्द ही सड़क निर्माण के साथ-साथ नाला निर्माण कार्य भी कराया जाएगा।
