ब्यूरो रिपोर्ट
अमरपुर थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर इटहरी गांव निवासी एक युवक की रेल से कटकर मौत हो गई। यह हादसा बांका जिला अंतर्गत बाराहाट थाना क्षेत्र के चपरा कोल्लथा गांव के समीप भागलपुर–दुमका रेलखंड पर गुरुवार की सुबह हुआ।

मृतक की पहचान रामचंद्रपुर इटहरी गांव निवासी प्रकाश तांती के 22 वर्षीय पुत्र सागर तांती के रूप में की गई है। इस संबंध में पंचायत के मुखिया सदानंद मंडल ने बताया कि गुरुवार सुबह अमरपुर थानाध्यक्ष द्वारा सूचना दी गई कि बाराहाट गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव बरामद हुआ है। शव की तलाशी के दौरान जेब में मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान सागर तांती के रूप में हुई।
सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। खबर मिलते ही पिता प्रकाश तांती, मां रेखा देवी, पत्नी वर्षा कुमारी सहित अन्य परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि सागर गुरुवार सुबह बांका जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन कुछ ही देर बाद उसकी मौत की सूचना मिल गई।
ग्रामीणों के अनुसार सागर तांती मृदुल स्वभाव का युवक था। वह गांव में रहकर प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। महज एक माह पूर्व ही उसका विवाह भागलपुर जिला के जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंगारी गांव निवासी वर्षा कुमारी से हुआ था।
मृतक दो भाइयों और चार बहनों में सबसे बड़ा था। उसका छोटा भाई निकेश कुमार शाहपुर स्कूल में कक्षा दस का छात्र है। बहनों में मुन्नी कुमारी और किरण कुमारी का विवाह हो चुका है, जबकि राखी कुमारी और कुसुम कुमारी अभी पढ़ाई कर रही हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि अभी नवविवाहिता पत्नी के हाथों की मेहंदी भी नहीं सूखी थी कि ईश्वर ने उसका सुहाग छीन लिया। घटना के बाद गांव और मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन बाराहाट के लिए रवाना हो गए।
