छातापुर में हनुमान मंदिर स्थापना दिवस पर भव्य कलश शोभायात्रा, 251 महिलाओं ने लिया भाग - ANG EXPRESS NEWS
ब्यूरो रिपोर्ट
सुपौल,बिहार:

जिले के छातापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सार्वजनिक श्री श्री 108 हनुमान मंदिर के द्वितीय स्थापना दिवस के अवसर पर सोमवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। इस धार्मिक आयोजन में 251 कुंवारी कन्याओं एवं महिलाओं ने लाल और पीले वस्त्र धारण कर माथे पर कलश लेकर श्रद्धा एवं उत्साह के साथ भाग लिया।

कलश यात्रा के दौरान जय श्रीराम एवं जय हनुमान सहित अन्य देवी-देवताओं के जयघोष से संपूर्ण क्षेत्र भक्तिमय वातावरण से गुंजायमान हो उठा। बड़ी संख्या में श्रद्धालु शोभायात्रा में शामिल हुए। यात्रा लक्ष्मीपुर खूंटी स्थित गैड़ा नदी घाट पहुंची, जहां पंडित सोनू कुमार शास्त्री द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार एवं विधि-विधान के साथ कलश में जल भरवाया गया। इसके पश्चात महिलाएं जलभरे कलश के साथ पुनः आयोजन स्थल लौटीं।

तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान को लेकर क्षेत्रवासियों में उत्साह और उमंग का माहौल बना हुआ है। आयोजन समिति के सदस्य मिथिलेश कुमार ने बताया कि सोमवार को कलश यात्रा के समापन के बाद अपराह्न से 48 घंटे का अष्ट्याम सह कीर्तन प्रारंभ हो गया है, जिसमें दूर-दराज से आई प्रसिद्ध कीर्तन मंडलियां भाग ले रही हैं।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में 29 नवंबर को स्थापित सार्वजनिक हनुमान मंदिर का यह द्वितीय स्थापना वर्ष है। आयोजन को सफल बनाने में समिति के सदस्य एवं ग्रामीण सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। वहीं वार्डवासी महेंद्र मंडल द्वारा माला उठाकर अष्ट्याम सह कीर्तन कराने का भार लिया गया है।

मौके पर मंदिर समिति के सदस्य महेंद्र मंडल, श्याम मेहता, श्यामसुंदर मेहता, मिथिलेश मेहता, मुकेश मेहता, कुंदन कुमार, मनीष कुमार, अखिलेश यादव, सतीश मंडल, गजेंद्र मेहता, गयानंद मंडल, नीरज कुमार, प्रभु मेहता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण आयोजन के सफल संचालन में जुटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *