वैदपुर में हाईटेक उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का उद्घाटन, 25 लाख की लागत से हुआ निर्माण - ANG EXPRESS NEWS
ब्यूरो रिपोर्ट
शंभूगंज,बांका:

शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के वैदपुर गांव में नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का उद्घाटन शनिवार को जिला परिषद सदस्य प्रीतम कुमार साह एवं पंचायत के मुखिया किसलय कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर तथा फीता काटकर किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिहार मेडिकल सर्विस इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड (BMSICL) के माध्यम से लगभग 25 लाख रुपये से अधिक की लागत से इस हाईटेक उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कराया गया है। भवन के निर्माण से ग्रामीणों को अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं गांव में ही उपलब्ध हो सकेंगी।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए पंचायत मुखिया किसलय कुमार ने कहा कि उनके कार्यकाल में पंचायत में निरंतर विकास कार्य कराए गए हैं, जिसका सीधा लाभ पंचायतवासियों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक वे मुखिया पद पर रहेंगे, पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार प्रयास करते रहेंगे।

वहीं जिला परिषद सदस्य प्रीतम कुमार साह ने कहा कि क्षेत्र का शायद ही कोई ऐसा गांव बचा हो जहां विकास कार्य नहीं कराया गया हो। उन्होंने कहा कि जनता ने जिस भरोसे और उम्मीद के साथ उन्हें जिला परिषद सदस्य बनाया है, उस भरोसे पर खरा उतरने का वे पूरा प्रयास कर रहे हैं।

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में पंचायत के ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों में खुशी का माहौल देखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *