ब्यूरो रिपोर्ट
एम.एम.के.जी. उच्च विद्यालय के खेल मैदान में शुक्रवार को सीएसए (CSA) के तत्वावधान में आयोजित चांदन पंचायत लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख रविश कुमार, मुखिया अनिल कुमार, सरपंच राकेश कुमार बच्चू, जिला खेल संघ के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश बरनवाल तथा बेलहर प्रखंड के घोड़बाहियार पंचायत के पंचायत समिति सदस्य राजेंद्र पंडित ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख रविश कुमार ने कहा कि पंचायत स्तर पर ऐसे खेल आयोजनों से ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मंच मिलता है। उन्होंने युवाओं से शिक्षा के साथ-साथ खेल में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की अपील करते हुए अनुशासन और खेल भावना को जीवन का अभिन्न हिस्सा बताया। अन्य अतिथियों ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
टूर्नामेंट के उद्घाटन दिवस पर दो रोमांचक मुकाबले खेले गए, जिनमें उत्तरी कसवा वसीला की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों मैचों में जीत दर्ज की।
पहले मुकाबले में चांदन (बी) की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 50 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए उत्तरी कसवा वसीला की टीम ने 6.5 ओवर में 3 विकेट खोकर आसान जीत हासिल की।
दूसरे मुकाबले में उत्तरी कसवा वसीला की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 76 रन बनाए। जवाब में बिरनियां (बी) की टीम निर्धारित ओवरों में 61 रन ही बना सकी।
दोनों मुकाबलों में बेहतरीन गेंदबाजी के लिए उत्तरी कसवा वसीला टीम के विश्वजीत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
मैचों में अंपायरिंग रंजीत एवं विराट सिंह ने की, जबकि कमेंट्री अशोक यादव एवं रवि प्रकाश अक्की ने संभाली।
टूर्नामेंट के सफल आयोजन में दिलीप शर्मा, प्रिंस प्रकाश, जमशाद, मिलन, शरीफ, अमानत सहित स्थानीय खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों का सराहनीय योगदान रहा।
