प्रतिभा का परचम: बांका जिले की सोनाक्षी राजे का सिमुलतला आवासीय विद्यालय में चयन।

बांका जिले के रजौन प्रखंड अंतर्गत निवासी कृष्णा मोहन गुप्ता की सुपुत्री, प्रतिभाशाली छात्रा सोनाक्षी राजे ने जिले का नाम रोशन किया है। सोनाक्षी का चयन बिहार के प्रतिष्ठित सिमुलतला आवासीय विद्यालय की प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा में हुआ है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि के साथ वे बांका जिले से एकमात्र चयनित छात्रा बनी हैं, जो अपने आप में गर्व का विषय है।
सोनाक्षी की इस सफलता की खबर मिलते ही रजौन सहित पूरे बांका जिले में हर्ष और उत्साह का माहौल व्याप्त हो गया। परिजनों, शिक्षकों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाइयों से सराबोर किया। उनकी इस उपलब्धि के पीछे कठिन परिश्रम, अनुशासन, लगन और निरंतर अध्ययन की अहम भूमिका रही है।

शिक्षा जगत से जुड़े जानकारों का कहना है कि सिमुलतला आवासीय विद्यालय जैसे उच्च स्तरीय एवं प्रतिस्पर्धात्मक संस्थान में प्रवेश पाना अत्यंत चुनौतीपूर्ण होता है। यहां चयन केवल उन्हीं विद्यार्थियों का होता है जो शैक्षणिक रूप से उत्कृष्ट होने के साथ-साथ मानसिक रूप से भी मजबूत होते हैं। ऐसे में सोनाक्षी का चयन उनकी असाधारण प्रतिभा और उज्ज्वल भविष्य की ओर संकेत करता है।
इस अवसर पर विद्याज्ञान रेसिडेंशियल कॉम्पिटिटिव स्कूल एवं मार्गदर्शन से जुड़े शिक्षकों ने सोनाक्षी को हार्दिक बधाई देते हुए उनके सुनहरे भविष्य की कामना की है। विद्यालय परिवार ने कहा कि सोनाक्षी की यह सफलता न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे जिले के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी और अन्य छात्र-छात्राओं को भी ऊँचे लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगी।
निस्संदेह, सोनाक्षी राजे की यह उपलब्धि बांका जिले के शैक्षणिक इतिहास में एक प्रेरक अध्याय के रूप में याद रखी जाएगी।
