ब्यूरो रिपोर्ट
सोमवार को कहलगांव विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक शुभानंद मुकेश की अध्यक्षता में जिला अतिथि गृह, भागलपुर में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य कहलगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास योजनाओं की वर्तमान प्रगति की समीक्षा करना तथा आगामी कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा करना था।

बैठक में सभी कार्य विभागों के कार्यपालक अभियंता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी एवं अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (बुडको) के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। विधायक ने सभी विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने विभाग में संचालित योजनाओं की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने, योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं व अवरोधों की जानकारी देने तथा उनके समाधान के ठोस उपाय सुझाने का निर्देश दिया।
विधायक शुभानंद मुकेश ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि क्षेत्रीय विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनहित से जुड़ी सभी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किया जाए। साथ ही विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्य करने पर भी बल दिया।
बैठक के दौरान विभिन्न विभागों से जुड़े अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। विधायक ने स्पष्ट किया कि सभी अधिकारी जनता के हित में कार्य करें, न कि संवेदकों के हित में। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की कार्यप्रणाली में सुधार की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया गया। वहीं बुडको द्वारा कहलगांव नगर निगम क्षेत्र में संचालित योजनाओं में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक के अंत में विकास कार्यों की प्रभावी समीक्षा करते हुए आगे की ठोस कार्ययोजना तय की गई, ताकि कहलगांव विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास को नई गति मिल सके।
