ब्यूरो रिपोर्ट
अमरपुर प्रखंड में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है। खान निरीक्षक रीना कुमारी के नेतृत्व में चलाए गए छापामारी अभियान के दौरान कुल्हड़िया चौक के समीप अवैध बालू लदा एक जुगाड़ वाहन जब्त किया गया। हालांकि पुलिस वाहन को देखते ही चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

खान निरीक्षक रीना कुमारी ने बताया कि रविवार देर रात अमरपुर प्रखंड के विभिन्न संदिग्ध बालू घाटों पर छापामारी अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि कुल्हड़िया चौक के पास अवैध रूप से बालू लदे वाहनों का धड़ल्ले से परिचालन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ तत्काल छापामारी की गई, जहां बालू से लदा एक जुगाड़ वाहन बरामद किया गया।
जब्त वाहन को आवश्यक कार्रवाई हेतु अमरपुर थाना को सौंप दिया गया है। खान निरीक्षक ने बताया कि फरार चालक की पहचान की जा रही है तथा उसके खिलाफ खनन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि तीन दिन पूर्व भी खान विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध बालू घाटों पर कार्रवाई की गई थी, जिसमें कई स्थानों पर भारी मात्रा में अवैध बालू का भंडारण पाया गया था। इस मामले में 16 बालू माफियाओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए करीब 82 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था।
लगातार हो रही कार्रवाई के बाद जहां बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर चर्चाएं भी तेज हो गई हैं। कुछ समाजसेवियों ने नाम न छापने की शर्त पर प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि अवैध खनन पूरी तरह बंद है, तो इतनी बड़ी संख्या में प्राथमिकी और जुर्माने किस ओर इशारा करते हैं। हालांकि, उच्च अधिकारियों की सख्ती के कारण बालू माफियाओं पर दबाव लगातार बढ़ता नजर आ रहा है।
