बांका में सोशल मीडिया क्रिएटर्स का संगठन गठित, मंदार पर्वत के समीप हुई अहम बैठक - ANG EXPRESS NEWS
ब्यूरो रिपोर्ट
पंजवारा,बांका:

बांका जिले से जुड़े सोशल मीडिया क्रिएटर एवं डिजिटल इन्फ्लुएंसर्स को एकजुट करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई। पौराणिक एवं प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मंदार पर्वत के समीप आयोजित बैठक में जिले भर के सक्रिय डिजिटल क्रिएटर्स ने सहभागिता कर एक साझा संगठन के गठन पर सहमति व्यक्त की।

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले के सोशल मीडिया क्रिएटर्स और इन्फ्लुएंसर्स को एक मंच पर लाना, आपसी समन्वय को मजबूत करना तथा बांका जिले की सामाजिक, सांस्कृतिक और पर्यटन पहचान को डिजिटल माध्यम से सशक्त रूप में प्रस्तुत करना रहा।

बैठक की अध्यक्षता आदित्य कश्यप ने की, जबकि संचालन प्रभात कुमार वत्स के द्वारा किया गया। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से एक संगठन का गठन किया गया, जो भविष्य में जिले के सभी डिजिटल क्रिएटर्स और इन्फ्लुएंसर्स के हितों का प्रतिनिधित्व करेगा तथा सकारात्मक, जिम्मेदार एवं रचनात्मक डिजिटल कंटेंट को बढ़ावा देगा।

संगठन के गठन के क्रम में सर्वसम्मति से आदित्य कश्यप को अध्यक्ष चुना गया। वहीं गुलशन कुमार एवं सौरभ कुमार को उपाध्यक्ष, ऋषभ पांडे एवं शिवम कुमार को सचिव तथा आर्यन शेख को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। संगठन के संरक्षक के रूप में निर्मल झा, सौरभ तपन, कामदेव, केशव, अभिषेक कुमार एवं सोनू सिंह को मनोनीत किया गया।

बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए 30 से अधिक सोशल मीडिया क्रिएटर और इन्फ्लुएंसर्स ने भाग लिया। सभी सदस्यों ने जिले से जुड़े जनहित मुद्दों, पर्यटन स्थलों, लोक संस्कृति एवं सकारात्मक सामाजिक अभियानों को डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से व्यापक स्तर पर प्रसारित करने पर सहमति जताई।

बैठक के अंत में यह निर्णय लिया गया कि संगठन नियमित रूप से बैठकें करेगा, प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा जिले के विकास से जुड़े अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाई जाएगी। यह पहल बांका जिले में डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक संगठित और सकारात्मक बदलाव की शुरुआत मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *