शंभूगंज में उच्च शिक्षा को मिली नई उड़ान, एसएसपीएस कॉलेज में शुरू होंगे बीसीए, बीबीए व लाइब्रेरी साइंस - ANG EXPRESS NEWS
ब्यूरो रिपोर्ट

शंभूगंज,बांका:

शंभूगंज एवं आसपास के क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी और ऐतिहासिक पहल की गई है। एसएसपीएस महाविद्यालय, शंभूगंज में आगामी शैक्षणिक सत्र से बीसीए, बीबीए एवं लाइब्रेरी साइंस जैसे रोजगारपरक पाठ्यक्रमों की पढ़ाई शुरू की जाएगी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. दिवाकर पंजिकार ने बताया कि इन नए पाठ्यक्रमों के आरंभ होने से क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को तकनीकी एवं प्रबंधन शिक्षा के लिए अब बाहर के शहरों में भटकना नहीं पड़ेगा। इससे छात्रों के समय और आर्थिक संसाधनों की बचत होगी, साथ ही उन्हें अपने ही क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध हो सकेगी।

प्रधानाचार्य ने आगे बताया कि महाविद्यालय में स्नातकोत्तर स्तर पर हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास, राजनीति विज्ञान समेत अन्य विषयों की पढ़ाई शुरू करने के लिए भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस दिशा में आवश्यक प्रक्रियाएं तेजी से पूरी की जा रही हैं और शीघ्र ही इन योजनाओं को धरातल पर उतारने का लक्ष्य है।

उल्लेखनीय है कि एसएसपीएस महाविद्यालय बांका, भागलपुर एवं मुंगेर—तीनों जिलों के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित है। ऐसे में इन जिलों के हजारों छात्र-छात्राओं को इस शैक्षणिक विस्तार का सीधा लाभ मिलेगा। शिक्षा के क्षेत्र में यह पहल न केवल शंभूगंज, बल्कि पूरे क्षेत्र को एक नए शैक्षणिक केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *