मुखिया माधुरी कुमारी ने किया औचक निरीक्षण, पंचायत कार्यालय और स्कूल में मिली लापरवाही
लौढ़िया खुर्द पंचायत की मुखिया माधुरी कुमारी ने मंगलवार को पंचायत कार्यालय और नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कचमचिया कचहरी टोला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों स्थानों पर अव्यवस्था और कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई।
पंचायत कार्यालय में केवल एक कर्मी मिला उपस्थित मुखिया के अचानक कार्यालय पहुंचने पर पाया गया कि डाटा एंट्री ऑपरेटर मोनू कुमार समय पर मौजूद थे। इसके अलावा अन्य सभी कर्मचारी अनुपस्थित मिले। कर्मचारियों की गैरहाजिरी से कार्यालय में कामकाज ठप रहा।
ग्रामीणों ने मुखिया के सामने नाराजगी जताते हुए बताया कि कर्मचारियों की मनमानी के कारण उन्हें विभिन्न कार्यों के लिए बार-बार चक्कर काटने पड़ते हैं। मुखिया ने कहा कि इस मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की मांग की जाएगी।
विद्यालय निरीक्षण में भी मिली अनियमितता . मुखिया माधुरी कुमारी इसके बाद नव सृजित प्राथमिक विद्यालय, कचमचिया कचहरी टोला पहुंचीं। विद्यालय में पदस्थापित तीन शिक्षिकाओं में से दो उपस्थित थीं, जबकि प्रीति कुमारी बिना सूचना के अनुपस्थित पाई गईं। निरीक्षण के समय मध्याह्न भोजन के दौरान विद्यालय में 22 छात्र मौजूद थे। मुखिया ने शिक्षकों को नियमित उपस्थित रहने की हिदायत दी और अनुपस्थित शिक्षिका के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई का प्रस्ताव भेजने की बात कही।
मुखिया के इस औचक निरीक्षण से दोनों संस्थानों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि कार्रवाई के बाद व्यवस्था में सुधार आएगा।
