ब्यूरो रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा के निर्देश पर चल रहे विशेष वाहन जांच अभियान के दौरान चांदन पुलिस ने सोमवार को एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। चांदन -देवघर मुख्य मार्ग पर बेहंगा पुल के पास से गुजर रही एक डाक पार्सल वैन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो अंतरजिला शराब तस्करों को भी दबोच लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीटीसी दिनेश कुमार के नेतृत्व में जांच अभियान संचालित हो रहा था। इसी क्रम में देवघर की ओर से आ रही एक पार्सल वैन संदिग्ध प्रतीत हुई, जिसे रोककर जांच की गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वाहन की विस्तृत तलाशी ली। तलाशी में रॉयल चैलेंज के 132 कार्टून और ऑफिसर चॉइस ब्रांड के 138 कार्टून विदेशी शराब बरामद किए गए। हर कार्टून में 48 बोतलें और प्रत्येक बोतल में 180 एमएल शराब पाई गई। कुल बरामद शराब की मात्रा लगभग 2332.80 लीटर बताई गई है।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान वैशाली जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के नगरगामा निवासी सुबोध कुमार राय (32) और पंकज कुमार (22) के रूप में हुई है।
प्रेस वार्ता में एसडीपीओ बेलहर रविंद्र मोहन प्रसाद ने बताया कि अवैध शराब, नशे के सामान और हथियारों के खिलाफ क्षेत्र में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उसी के तहत चांदन पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली है। वाहन मालिक का पता लगाने की प्रक्रिया जारी है और चालक से गहन पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में सामने आया है कि शराब की यह खेप झारखंड के देवघर से भागलपुर ले जाई जा रही थी। एसडीपीओ ने कहा कि इस अवैध धंधे से जुड़े सभी लोगों की जल्द पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
