ब्यूरो रिपोर्ट
विश्वविद्यालय क्षेत्र स्थित राजकीय अनुसूचित जनजाति कल्याण छात्रावास संख्या-तीन में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि शनिवार को श्रद्धाभाव से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्रावास अधीक्षक डॉ. दीपक कुमार दिनकर ने की।

कार्यक्रम के दौरान अधीक्षक सहित सभी छात्रों ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए डॉ. दिनकर ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर भारतीय संविधान के निर्माता, दलित-शोषित समाज के मसीहा और सामाजिक न्याय के प्रबल पुरोधा थे। उन्होंने आजीवन दलितों एवं वंचितों के उत्थान के लिए संघर्ष किया। छूआछूत जैसी कुप्रथा को समाप्त करने और समाज में समानता स्थापित करने में उनका योगदान अविस्मरणीय है।
अधीक्षक ने डॉ. अम्बेडकर के व्यक्तित्व, कृतित्व तथा भारतीय लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने में उनकी भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में हॉस्टल के छात्र गौतम कुमार, नीतीश कुमार, सोनू कुमार, रोहन कुमार सहित कई अन्य अधिवासी छात्र और कर्मी उपस्थित थे।
