पौआखाली/किशनगंज। ठाकुरगंज प्रखंड में नशा रोकने के लिए प्रशासन सतर्क है।जगह-जगह छापेमारी और वाहन जांच से नशा बेचने वाले परेशान हैं। इसी बीच जियापोखर थाना क्षेत्र के ग्राम जियापोखर में पुलिस और एसएसबी की टीम ने छापेमारी कर नशीले पदार्थ बरामद किए, लेकिन आरोपी फरार हो गया। सूचना मिलने पर एसएसबी कैंप कद्दूभीट्ठा और जियापोखर पुलिस ने वार्ड नंबर 05 में ईशा आलम के घर छापा मारा। वहां से 13.52 ग्राम एमडीएमए जैसे नशीले पदार्थ और 26 बोतल सिरप जब्त किए गए। यह कार्रवाई एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट वैभव कुमार और जियापोखर थाना प्रभारी गौतम कुमार के नेतृत्व में हुई।
छापेमारी के दौरान आरोपी ईशा आलम मौके से भाग निकला। थाना प्रभारी ने कहा कि उसे पकड़ने की कार्रवाई जारी है। एसएसबी के वैभव कुमार ने लोगों से अपील की कि नशे से जुड़े किसी भी मामले की जानकारी तुरंत पुलिस या एसएसबी को दें। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी और आरोपी चाहे जो भी हो, उसे पकड़कर सजा दिलाई जाएगी
