ब्यूरो रिपोर्ट
भागलपुर, बिहार:
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई की सात सदस्यीय टीम शुक्रवार को गुजरात के वडोदरा में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय एकता शिविर में भाग लेने के लिए रवाना हो गई। बिहार से कुल दस स्वयंसेवक इस शिविर में हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें छह टीएमबीयू तथा चार मुंगेर विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि शामिल हैं।

कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राहुल कुमार ने बताया कि यह शिविर इसलिए विशेष है क्योंकि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर आयोजित मुख्य समारोह में भी यह दल भाग लेगा, जिसमें प्रधानमंत्री के शामिल होने की संभावना है।
टीएमबीयू की टीम में एसएसपीएस शंभुगंज, बांका कॉलेज के अनुभव कुमार, एसएसवी कॉलेज कहलगांव की पूजा कुमारी, सबौर कॉलेज के दीपक कुमार, महादेव सिंह कॉलेज की अमृता कुमारी, बी.एन. कॉलेज की कोमल कुमारी और टी.एन.बी. कॉलेज के दिलखुश कुमार शामिल हैं। यह दल वडोदरा में बिहार की संस्कृति का प्रदर्शन करेगा और गुजरात की संस्कृति से भी रूबरू होगा।
डॉ. राहुल कुमार ने बताया कि बिहार के इस दस सदस्यीय दल का नेतृत्व टीएमबीयू को सौंपा गया है। इसके लिए कॉन्टिनजेंट लीडर के रूप में एसएसवी कॉलेज, कहलगांव के कार्यक्रम पदाधिकारी उमाशंकर पासवान को नामित किया गया है।
