मुख्यमंत्री रोजगार योजना: भागलपुर की 10 हजार महिलाओं को मिली आर्थिक सहायता, आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ता कदम - ANG EXPRESS NEWS

ब्यूरो रिपोर्ट

भागलपुर,बिहार:

बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत शुक्रवार को राज्य की करीब 10 लाख महिलाओं के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से 10,000 रुपये की सहायता राशि भेजी गई। इस पहल का लाभ भागलपुर जिले की लगभग 10,000 महिलाओं को भी प्राप्त हुआ।

जिला मुख्यालय स्थित समीक्षा भवन में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लाभार्थी महिलाएँ उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण राज्य स्तरीय मुख्य आयोजन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोड़ा गया।

वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भागलपुर की जीविका दीदी फूलन कुमारी से संवाद किया। फूलन कुमारी ने बताया कि इस आर्थिक सहायता ने उनके जीवन में नया आत्मविश्वास भरा है। उन्होंने कहा पहले महिलाओं को अवसर कम मिलते थे, लेकिन मुख्यमंत्री की इस पहल ने हमारे जीवन में नई रोशनी लाई है।

फूलन कुमारी ने योजना से प्राप्त राशि से अपने गांव में कपड़ों की दुकान खोली है, जिससे उन्हें प्रतिदिन 200,300 रुपये की आय हो रही है। उन्होंने कहा कि यह सहायता न केवल उनके लिए बल्कि पूरे गांव की महिलाओं के लिए प्रेरणा बनी है।

सरकार का उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उनके जीवन स्तर में सुधार लाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *