पटना में इंफ्रास्ट्रक्चर को गति: CM नीतीश ने सिपारा–मीठापुर elevated मार्ग व रेलवे ओवरब्रिज का किया निरीक्षण - ANG EXPRESS NEWS

ब्यूरो रिपोर्ट

पटना, बिहार:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को मीठापुर महुली पुनपुन पथ, (फेज-2) के तहत सिपारा गुमटी पर बन रहे रेलवे ओवरब्रिज और सिपारा,मीठापुर एलिवेटेड पथ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कामों में तेजी लाने तथा निर्धारित समय सीमा में उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से पटना शहर की यातायात व्यवस्था अधिक सुचारु और सुविधाजनक होगी। साथ ही जाम की समस्या में भी उल्लेखनीय कमी आएगी। नए मार्गों के चालू होने से पटना से गया तक आवागमन और सहज हो जाएगा।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने मीठापुर फ्लाईओवर को चिरैयाटांड़ फ्लाईओवर से जोड़ने के लिए निर्माणाधीन पहुंच पथ और सर्विस रोड का भी निरीक्षण किया। अधिकारियों के अनुसार फ्लाईओवर तैयार होने पर करबिगहिया क्षेत्र की लंबे समय से चली आ रही ट्रैफिक समस्या से राहत मिलेगी और यात्रियों को बेहतर सुविधा प्राप्त होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *