अवैध बहाली विवाद: लिखित आश्वासन के बाद दीपनारायण सिंह कॉलेज में चौथे दिन भूख हड़ताल स्थगित - ANG EXPRESS NEWS

ब्यूरो रिपोर्ट

रजौन,बांका:

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध दीपनारायण सिंह महाविद्यालय, भूसिया रजौन में शासी निकाय द्वारा की गई कथित असंवैधानिक बहाली के विरोध में चल रहा आमरण भूख हड़ताल गुरुवार को फिलहाल स्थगित कर दिया गया। यह निर्णय रजौन सीओ कुमारी सुषमा और थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार की पहल पर महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा दिए गए लिखित आश्वासन के बाद लिया गया। हड़ताल समाप्त होने से महाविद्यालय प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

बताया गया कि अवैध व नियमविरुद्ध बहाली को निरस्त करने की मांग को लेकर महाविद्यालय के तृतीय वर्गीय कर्मचारी कन्हैया लाल सिंह अपने सहयोगियों के साथ 24 नवंबर से प्राचार्य कक्ष के समक्ष अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे थे। गुरुवार को हड़ताल के चौथे दिन सीओ और थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर कन्हैया लाल तथा प्रभारी प्राचार्य डॉ. महेंद्र प्रसाद सिंह से बातचीत कर स्थिति को समझा और समाधान का प्रयास किया।

इसी मुद्दे पर गुरुवार को ही महाविद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों की एक आंतरिक बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शासी निकाय की अगली बैठक तक संविदा पर नियुक्त सभी कर्मियों की बहाली को तत्काल प्रभाव से स्थगित या रद्द कर दिया जाए।

इसी मुद्दे पर गुरुवार को ही महाविद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों की एक आंतरिक बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शासी निकाय की अगली बैठक तक संविदा पर नियुक्त सभी कर्मियों की बहाली को तत्काल प्रभाव से स्थगित या रद्द कर दिया जाए।

लिखित आश्वासन मिलने के बाद कॉलेज कर्मियों की उपस्थिति में प्राचार्य ने स्वयं कन्हैया लाल सिंह को मिठाई व पानी देकर उनका अनशन तुड़वाया।

उधर, कन्हैया लाल सिंह ने अपनी मांगों से संबंधित एक पत्र शासी निकाय के सदस्य एवं बांका एसडीओ को रजौन सीओ के माध्यम से भेजा है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि कॉलेज में हुई बहालियाँ यूजीसी मानकों व नियमानुसार नहीं की गईं तथा नियुक्ति के लिए किसी अखबार में विज्ञापन भी प्रकाशित नहीं किया गया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शासी निकाय आगामी बैठक में इस बहाली को पूरी तरह निरस्त नहीं करता, तो वे दोबारा भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *