गोड्डा / 18 नवंबर 2025। गोड्डा मुफ्फसिल थाना पुलिस ने सोमवार देर रात एक खुफिया सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मरघट्टी क्षेत्र के परित्यक्त खंडहर में डकैती की तैयारी कर रहे युवकों के एक गिरोह को पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से पांच आरोपियों को हथियार, कारतूस और मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया, जबकि उनके कुछ साथी मौके का फायदा उठाकर भाग निकले। पुलिस को आशंका है कि ये सभी युवक आसपास के ग्रामीण इलाकों में लूटपाट की बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।

सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक रेडिंग टीम बनाई गई। टीम रात करीब नौ बजे मरघट्टी पहुंची और जर्जर भवन को चारों तरफ से घेर लिया। पुलिस को देखते ही अंदर मौजूद युवक घबराकर मोबाइल की रोशनी बंद कर भागने लगे। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने पीछा कर जिन पांच युवकों को पकड़ा, उनकी पहचान शिवम कुमार, उत्तम कुमार साह, सुमन कुमार पंडित, प्रदीप कुमार साह और गुलशन पंडित के रूप में की गई है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो लोडेड देसी कट्टा 5 जिंदा कारतूस (8 MM KF) दो मोटरसाइकिल (Honda SP-125) चार स्मार्टफोन (Redmi, OnePlus, Motorola) बरामद किया, गिरफ्तार युवकों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि सभी मिलकर रात के अंधेरे में किसी सुनसान स्थान पर लूटपाट की योजना बना रहे थे। पुलिस के अनुसार मोबाइल चैट और कॉल रिकॉर्ड से भी उनके आपसी संपर्क और साजिश के संकेत मिले हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 202/2025 दर्ज कर BNS-2023 की विभिन्न धाराओं एवं Arms Act के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस ने बताया कि फरार अपराधियों की तलाश में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। आसपास के क्षेत्रों में गश्त बढ़ाई गई है और मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी ताकि इलाके में शांति और सुरक्षा बनी रहे।
