ब्यूरो रिपोर्ट
बिहार की राजधानी पटना से लगभग 14 किलोमीटर दूर दानापुर विधानसभा क्षेत्र के अकिलपुर थाना अंतर्गत मानस नया पानापुर 42 पट्टी में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। एक कच्चा मकान ढह जाने से एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, देर रात अचानक मकान गिरने की तेज आवाज सुनाई दी। आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक पांचों की मौत हो चुकी थी।
मृतकों की पहचान गृहस्वामी बबलू खान (32), उनकी पत्नी रौशन खातून (30), पुत्र मोहम्मद चांद (10), पुत्री रुखशार (12) और सबसे छोटी बेटी चांदनी (2) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हादसे के समय सभी लोग गहरी नींद में थे।
थाना अध्यक्ष विनोद कुमार ने हादसे की पुष्टि की है। पुलिस ने सभी शवों को दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
