अमरपुर विधानसभा में एनडीए का शक्ति प्रदर्शन — सम्राट चौधरी का रोड शो, जयंत राज कुशवाहा के लिए मांगा समर्थन।
अमरपुर (बांका): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एनडीए ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है। शनिवार को उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने अमरपुर विधानसभा क्षेत्र में एक विशाल रोड शो कर एनडीए उम्मीदवार एवं राज्य मंत्री जयंत राज कुशवाहा के पक्ष में जनता से समर्थन की अपील की।

रोड शो की शुरुआत शंभूगंज बाजार से हुई, जो धोरैया मोड़, बनिया गांव, अमरपुर चौक होते हुए कई पंचायतों से गुजरता हुआ समाप्त हुआ। पूरे मार्ग में हजारों कार्यकर्ता और आम नागरिक सड़क किनारे खड़े होकर सम्राट चौधरी और जयंत राज का स्वागत करते दिखे।
लोगों ने फूल-मालाओं और जयकारों से नेताओं का स्वागत किया। माहौल “फिर एक बार एनडीए सरकार”, “जयंत राज जिंदाबाद” और “सम्राट चौधरी अमरपुर में स्वागत है” के नारों से गूंज उठा।
अपने संबोधन में सम्राट चौधरी ने कहा —
> “जयंत राज कुशवाहा ने मंत्री रहते हुए विकास की गंगा बहाई है। अमरपुर विधानसभा में सड़कों, पुलों और रोजगार योजनाओं पर लगातार काम हुआ है। जनता अब ठान चुकी है कि इस बार रिकॉर्ड वोटों से जयंत राज को जिताना है।”
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग आज वादे कर रहे हैं, उन्होंने सत्ता में रहकर सिर्फ जनता को ठगा है।
वहीं, मंत्री जयंत राज कुशवाहा ने रोड शो के दौरान जनता का अभिवादन करते हुए कहा —
> “आपका प्यार और आशीर्वाद ही मेरी ताकत है। मैं वादा करता हूँ कि अमरपुर के हर गांव तक विकास की रोशनी पहुँचाऊँगा।”
रोड शो में बड़ी संख्या में एनडीए समर्थक, युवा कार्यकर्ता, महिला समूह और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। प्रशासन ने सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम किए थे ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।

