लहौरिया में मतदाता जागरूकता अभियान: छात्रों ने निकाली प्रभात फेरी, गूंजा संदेश — “पहले मतदान, फिर जलपान”
धोरैया,बांका/अंग एक्सप्रेस। आसन्न बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 को लेकर जिले भर में मतदाता जागरूकता अभियान जोर पकड़ चुका है। इसी कड़ी में शुक्रवार, 7 नवंबर 2025 को द हॉराइजन स्कूल, लहौरिया (प्रखंड-धोरैया, जिला-बांका) में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय नागरिकों को लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेने के लिए प्रेरित करना था, ताकि अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतांत्रिक व्यवस्था को सशक्त बना सकें।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिसर से प्रभात फेरी के साथ हुई, जिसमें सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चे हाथों में मतदान से संबंधित आकर्षक स्लोगन वाले बैनर और तख्तियाँ लिए हुए थे। “मतदान है लोकतंत्र की शान”, “पहले मतदान, फिर जलपान”, और “आपका वोट, आपकी ताकत” जैसे नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। छात्रों ने गांव-गांव और मुख्य मार्गों पर लोगों को मतदान के महत्व से अवगत कराया।

विद्यालय के निदेशक श्री सूरज भानु ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि यदि हम अपने क्षेत्र का वास्तविक विकास चाहते हैं, तो हर नागरिक को जिम्मेदारी के साथ मतदान करना होगा। उन्होंने कहा, “हमारा एक-एक वोट भविष्य की दिशा तय करता है। सही प्रतिनिधि का चयन ही बेहतर समाज की नींव रखता है।”
विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री अवनीश चौधरी ने मतदान की अनिवार्यता पर प्रकाश डालते हुए कहा, “मतदान केवल हमारा अधिकार नहीं, बल्कि यह हर जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य भी है। हमें किसी भी तरह के प्रलोभन या भय से दूर रहकर मतदान करना चाहिए।”

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी सामूहिक रूप से मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने की शपथ ली। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे 11 नवंबर 2025 को होने वाले विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करें।
कार्यक्रम में निदेशक श्री सूरज भानु और प्रधानाध्यापक श्री अवनीश चौधरी के साथ शिक्षक पवन कुमार, विवेकानंद कुमार, तथा शिक्षिकाएँ पुष्पा सिंह, भारती कुमारी, मंगली कुमारी, सोमी कुमारी, रेशमा कुमारी, मुनकी कुमारी और निक्की सिंह सहित सभी शिक्षकों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
द हॉराइजन स्कूल, लहौरिया में आयोजित यह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्थानीय स्तर पर लोकतांत्रिक चेतना फैलाने का एक प्रभावी माध्यम साबित हुआ। लोगों ने छात्रों के इस प्रयास की सराहना की और अधिक से अधिक मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।
