खगड़िया की जनसभा में बोले रवि किशन गोली मार दो, हजारों रवि किशन पैदा हो जाएंगे - ANG EXPRESS NEWS
ब्यूरो रिपोर्ट

खगड़िया,बिहार:

बिहार विधानसभा उपचुनाव को लेकर सोमवार को खगड़िया जिले के परबत्ता विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एनडीए की विशाल जनसभा में गोरखपुर से भाजपा सांसद और भोजपुरी फिल्म अभिनेता रवि किशन ने जोरदार भाषण दिया। उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रत्याशी बाबूलाल शौर्य के समर्थन में वोट देने की अपील की।

भोजपुरी अंदाज़ में अपने संबोधन की शुरुआत “हर-हर महादेव के जयघोष से करते हुए रवि किशन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में डबल इंजन की सरकार विकास की नई ऊंचाइयां छू रही है। उन्होंने कहा कि परबत्ता से लोजपा-आर के उम्मीदवार की जीत होने पर क्षेत्र का भी तेजी से विकास होगा।

सभा के दौरान रवि किशन ने अपने फिल्मी अंदाज़ और शायराना लहजे से भी भीड़ का खूब मनोरंजन किया। उन्होंने कहा, अब वह बिहार नहीं रहा, जहां हथियार और कट्टे की बात होती थी। अब विकास और प्रगति की बात होती है।

भाजपा सांसद ने यह भी खुलासा किया कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा, कहा जा रहा है कि मुझे गोली मार दी जाएगी। मेरा माथा बिल्कुल खाली है, गोली मार दो  लेकिन मेरे मरने से एक रवि किशन नहीं, हजारों रवि किशन पैदा हो जाएंगे। किस-किस को मारोगे

कार्यक्रम में मौजूद भाजपा नेता आशुतोष कुमार ने भी केंद्र सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में सेना अब आतंकियों पर कार्रवाई के लिए किसी आदेश की प्रतीक्षा नहीं करती।

जनसभा के दौरान हजारों लोग रवि किशन के गीतों और जोशीले अंदाज़ पर झूम उठे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *