ब्यूरो रिपोर्ट
थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत राज धौरी अंतर्गत ग्राम चौरा में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। गाँव की 15 वर्षीय प्रिया कुमारी, पिता अमोद मंडल, बदुआ नदी में स्नान करने गई थी। स्नान के दौरान वह परिवार के सदस्यों के साथ केले के थम पर पानी में रील बना रही थी, तभी फिसलकर गहरे पानी में डूब गई।

ग्रामीणों ने तत्काल उसे खोजने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। रविवार को घटना की सूचना प्रशासन को दी गई, जिसके बाद दो एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुँचीं और घंटों तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन बच्ची का पता नहीं चल सका।
सोमवार की सुबह करीब पाँच बजे नदी के पानी में प्रिया कुमारी का शव तैरता दिखाई दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया।
मृतका दो भाई और दो बहनों में सबसे छोटी थी। पूरा परिवार दिल्ली में रहता था और छठ पूजा मनाने के लिए घर आया था। हादसे की खबर से गाँव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गाँव में मातम छाया हुआ है।
