ब्यूरो रिपोर्ट
पटना, बिहार:
बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी रविवार को बेगूसराय पहुंचे, जहाँ उनका एक अलग ही रूप देखने को मिला।

राहुल गांधी ने यहां न केवल ग्रामीणों से मुलाकात की बल्कि स्थानीय परंपरा में घुलते-मिलते हुए तालाब में उतरकर तैराकी की और मछली पकड़ने की पारंपरिक विधि में भी हिस्सा लिया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, सुबह से ही तालाब में तैयारियां चल रही थीं। राहुल गांधी के पहुंचते ही ग्रामीणों ने उनका पारंपरिक स्वागत किया। उनके साथ विकासशील इंसान पार्टी वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार भी मौजूद थे।
तीनों नेताओं ने तालाब में उतरकर ग्रामीणों से बातचीत की और स्थानीय भोजन का स्वाद भी लिया। राहुल गांधी का यह सादगीभरा रूप देखकर लोग उत्साहित हो उठे।
इस दौरान तालाब में तैरते और मछली पकड़ते राहुल गांधी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लोग खूब साझा कर रहे हैं।
