राष्ट्रीय एकता दिवस पर पुलिसकर्मियों ने ली एकता और अखंडता की शपथ
‘रन फॉर यूनिटी’ के माध्यम से दिया गया देश की एकता का संदेश
पंजवारा,बांका/अंग एक्सप्रेस। स्वतंत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री और लौह पुरुष के नाम से विख्यात सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती शुक्रवार को पूरे देश में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इसी क्रम में पंजवारा थाना परिसर में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां पुलिसकर्मियों ने एकता, अखंडता और देश की सुरक्षा बनाए रखने का संकल्प दोहराया।

सुबह-सुबह थाना परिसर से ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। थानाध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में दर्जनों पुलिसकर्मी मुख्य मार्ग पर दौड़ में शामिल हुए। इस एकता दौड़ के दौरान जवानों ने नारे लगाकर लोगों से देश की अखंडता और आपसी भाईचारे को बनाए रखने का संदेश दिया। दौड़ के दौरान पूरा वातावरण देशभक्ति के नारों से गूंज उठा।

दौड़ समाप्त होने के बाद थाना परिसर में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने सभी पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने अपनी दूरदर्शिता, दृढ़ इच्छाशक्ति और कुशल नेतृत्व से देश को एक सूत्र में पिरोने का जो कार्य किया, वह हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि आज जरूरत है कि हम सब देश की एकता, अखंडता और भाईचारे को बनाए रखने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।
इसके उपरांत थानाध्यक्ष ने सभी उपस्थित पुलिसकर्मियों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई। पुलिसकर्मियों ने भी एक स्वर में कहा कि वे सदैव देश की एकता और आंतरिक सुरक्षा के लिए तत्पर रहेंगे।
इस अवसर पर थाना के एसआई सुनील तिवारी, एसआई सतीश कुमार, एसआई राहुल कुमार, एसआई पुरंदर कुमार सहित सभी पदस्थापित पुलिस अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सामूहिक रूप से सरदार पटेल के जीवन और उनके योगदान पर भी चर्चा की गई।
वहीं थानाध्यक्ष ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन हमें यह सिखाता है कि जब देश हित सर्वोपरि हो, तो हर भेदभाव को भूलकर राष्ट्र निर्माण में जुट जाना चाहिए।
