चेकपोस्ट पर बड़ी कार्रवाई — 117 लीटर देशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार।
पंजवारा (बांका): विधानसभा चुनाव को लेकर चलाए जा रहे सघन वाहन जांच अभियान के तहत शनिवार शाम पंजवारा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिहार-झारखंड सीमा से सटे पंजवारा चेकपोस्ट (SST प्वाइंट) पर विशेष वाहन जांच के दौरान एक नैनो कार से भारी मात्रा में देशी शराब बरामद की गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, शाम करीब 7 बजे जांच के दौरान एक उजले रंग की बिना नंबर की नैनो कार को रोका गया। तलाशी के क्रम में गाड़ी पर सवार व्यक्ति सुनील पंडित (उम्र लगभग 37 वर्ष), पिता हलधर पंडित, साकिन पंडित टोला परघड़ी, थाना बाराहाट, जिला बांका को पकड़ा गया। कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के स्थान पर अंकित नंबर घिसे हुए और अस्पष्ट पाए गए, जिससे गाड़ी की पहचान मुश्किल हो रही है।
तलाशी के दौरान वाहन से झारखंड निर्मित “मैहर कंपनी” की 300 मिली की 191 बोतलें (कुल 57.3 लीटर) तथा दो नीले रंग के डिब्बों में भरी 60 लीटर देशी महुआ चुलाई शराब बरामद की गई। कुल मिलाकर 117.3 लीटर अवैध देशी शराब जब्त की गई है। थानाध्यक्ष के अनुसार, जब्त की गई शराब और वाहन की विधिवत जप्ती सूची तैयार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह मामला शराब तस्करी से जुड़ा प्रतीत होता है, जिसकी विस्तृत जांच पुलिस टीम द्वारा की जा रही है। प्रशासन ने सीमा क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर निगरानी और सघन जांच अभियान को और तेज करने का निर्देश दिया है ताकि अवैध शराब एवं धन के प्रवाह पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जा सके।
