पंजवारा में विधानसभा चुनाव को लेकर फ्लैग मार्च, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अलर्ट। - ANG EXPRESS NEWS
oplus_131072

पंजवारा में विधानसभा चुनाव को लेकर फ्लैग मार्च, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अलर्ट।

पंजवारा,बांका। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक और पुलिस स्तर पर तैयारियां जोरों पर हैं। इसी कड़ी में पंजवारा थाना पुलिस द्वारा गुरुवार को क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया।

यह फ्लैग मार्च पंजवारा थानाध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में किया गया, जिसमें थाना के कई पुलिस अधिकारी और बीएसएफ के जवान शामिल रहे। मार्च की शुरुआत पंजवारा थाना परिसर से हुई और बजरंगबली चौक होते हुए पंजवारा बाजार, हाई स्कूल स्थित मतदान केंद्र और पुरानी हटिया क्षेत्र से होकर पुनः थाना पर आकर समाप्त हुआ।

banka election news 

फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस बल ने स्थानीय लोगों से शांति और भाईचारे के साथ मतदान में भाग लेने की अपील की। थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जा रहे हैं। सीमावर्ती इलाकों में सघन गश्ती और वाहन जांच की जा रही है ताकि किसी भी असामाजिक तत्व या अवांछित गतिविधि पर तुरंत रोक लगाई जा सके।

उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता के तहत किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या आचार संहिता उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करना और भयमुक्त वातावरण में मतदान सुनिश्चित करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *