विधानसभा चुनाव को लेकर बांका में बढ़ाई गई चौकसी, पुलिस प्रेक्षक ने किया बिहार-झारखंड बॉर्डर का निरीक्षण।
पंजवारा, बांका।आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बांका जिला प्रशासन और पुलिस विभाग पूरी तरह सतर्क मोड में है। इसी क्रम में गुरुवार को बांका जिले के पुलिस प्रेक्षक सी. एच. विजय राव ने पंजवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहार-झारखंड सीमा पर स्थित चेकपोस्ट का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उनके साथ एसडीपीओ इंद्रदेव बैठा और पंजवारा थानाध्यक्ष चंदन कुमार मौजूद रहे। पुलिस प्रेक्षक ने सीमा क्षेत्र में तैनात पुलिस बलों की ड्यूटी, वाहनों की जांच व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधन की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि चुनाव के मद्देनजर सीमा पर चौकसी और अधिक बढ़ाई जाए, ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों पर तुरंत रोक लगाई जा सके।
सी. एच. विजय राव ने स्पष्ट कहा कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए बॉर्डर इलाकों में सघन जांच अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने अवैध शराब, नकदी और नशीले पदार्थों की तस्करी पर कड़ी निगरानी रखने और संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस प्रेक्षक ने चेकपोस्ट की व्यवस्था पर संतोष जताया और पुलिसकर्मियों को सतर्क रहकर अपनी ड्यूटी निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी अधिकारी पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने कार्य का निर्वहन करें।

