बांका जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर नामांकन प्रक्रिया शुरू, पहले दिन 10 उम्मीदवारों ने भरा नाम निर्देशन पत्र - ANG EXPRESS NEWS
ब्यूरो रिपोर्ट,

बांका, बिहार:

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के तहत बांका जिले की सभी पांचों विधानसभा सीटों  बांका, अमरपुर, धोरैया, बेलहर और कटोरिया  के लिए नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत सोमवार से हो गई। पहले दिन कुल 10 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र (एनआर) प्राप्त किया, हालांकि किसी ने भी औपचारिक रूप से पर्चा दाखिल नहीं किया।

बांका विधानसभा क्षेत्र से तीन निर्दलीय उम्मीदवार  जवाहर झा, अविनाश कुमार और उमाकांत यादव ने नामांकन शुल्क जमा कर एनआर लिया।
धोरैया सीट से बसपा प्रत्याशी अरुण कुमार दास ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया।

कटोरिया विधानसभा क्षेत्र में शिवलाल हांसदा और ढेना सोरेन ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी एनआर कटाया।
बेलहर से चार उम्मीदवार  उमेश यादव, ललन कुमार सिंह, ममता रॉय और एसयूसीआई पार्टी के गिरधारी पंडित ने भी नाम निर्देशन पत्र लिया।

वहीं, अमरपुर विधानसभा क्षेत्र से पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत नहीं की, जिससे यहां की चुनावी गतिविधियाँ फिलहाल शांत नजर आ रही हैं।

चुनाव कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आगामी दिनों में नामांकन प्रक्रिया में तेजी आने की संभावना जताई जा रही है। प्रशासन ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *