वैदाचक गांव में किराए के मकान में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम।

पंजवारा/बांका/अंग एक्सप्रेस। पंजवारा थाना क्षेत्र के वैदाचक गांव में मंगलवार को एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के सूती थाना क्षेत्र के दोपहाट गांव निवासी सुरजीत दास उर्फ रिजु (उम्र लगभग 25 वर्ष) के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार सुरजीत पिछले करीब पांच वर्षों से वैदाचक गांव निवासी अनिल मंडल के मकान में किराए पर रह रहा था। वह अपने बहनोई के साथ बेकरी प्रोडक्ट और बिस्कुट की खरीद-बिक्री का कारोबार करता था। दुर्गा पूजा के अवसर पर उसका बहनोई अपने घर चला गया था, जबकि सुरजीत कमरे में अकेला रह गया था। मंगलवार को जब मृतक के परिजनों ने फोन पर संपर्क करने की कोशिश की तो दो दिनों से मोबाइल स्विच ऑफ मिलने पर उन्होंने मकान मालिक को सूचना दी। इसके बाद मकान मालिक जब देखने पहुंचे तो पाया कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है। काफी आवाज देने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर उन्होंने पड़ोसी के मकान के रास्ते अंदर झांककर देखा, जहां सुरजीत फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे को सील कर दिया। बाद में भागलपुर से फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया, जिसने घटनास्थल की बारीकी से जांच की और साक्ष्य एकत्र किए। थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। परिजनों के पहुंचने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा सके। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक के परिजन पश्चिम बंगाल से वैदाचक गांव के लिए रवाना हो चुके हैं।

