भावसर फाउंडेशन द्वारा भूकंपरोधी भवन निर्माण हेतु राजमिस्त्रियों का प्रशिक्षण शुरू.
बांका/बाराहाट। भावसर फाउंडेशन संस्था द्वारा बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से बाराहाट प्रखंड में भूकंपरोधी भवन निर्माण हेतु 10 दिवसीय आरपीएल (Recognition of Prior Learning) प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अंचलाधिकारी विकास जी ने किया। इस अवसर पर भावसर फाउंडेशन के केंद्र प्रबंधक अजित सिंह, ट्रेनर अजित कुमार द्वेदी, मिथुन कुमार, राकेश कुमार एवं राजेश कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण के दौरान प्रखंड क्षेत्र के चयनित 30 राजमिस्त्रियों को भूकंपरोधी भवन निर्माण से संबंधित सैद्धांतिक और व्यावहारिक जानकारी दी जाएगी। विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिभागियों को भवन निर्माण में उपयोग होने वाली नवीनतम तकनीकों, संरचनात्मक सुरक्षा उपायों और आपदा प्रबंधन के व्यवहारिक पहलुओं से अवगत कराया जाएगा। प्रशिक्षण पूर्ण होने पर मूल्यांकन के आधार पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।
संस्था की ओर से बताया गया कि सभी प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण के दौरान इंडक्शन किट, प्रतिभागी पुस्तिका, टूल किट और रिफ्रेशमेंट उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र के साथ 7 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी।
कार्यक्रम के आरंभ में केंद्र प्रबंधक अजित सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण से न केवल स्थानीय राजमिस्त्रियों का कौशल बढ़ेगा बल्कि भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं से जन-धन की क्षति को भी कम किया जा सकेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संस्था के सदस्यों को धन्यवाद दिया गया।

