मालदा डिवीजन में विशेष अभियान 5.0 एवं स्वच्छता पखवाड़ा के तहत व्यापक स्वच्छता अभियान।

मालदा, रेलवे/अंग एक्सप्रेस न्यूज। देशभर में चलाए जा रहे विशेष अभियान 5.0 और स्वच्छता पखवाड़ा के तहत पूर्व रेलवे के मालदा डिवीजन द्वारा मालदा टाउन, भागलपुर, बारहरवा एवं न्यू फरक्का स्टेशनों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य रेलवे परिसरों को और अधिक स्वच्छ एवं हरित बनाना है।
मालदा टाउन, भागलपुर और बारहरवा स्टेशनों पर प्लेटफार्म, शौचालय, नालियां एवं परिसंचरण क्षेत्र में गहन स्वच्छता कार्य किए गए। कचरे के पृथक्करण पर विशेष ध्यान देते हुए अलग-अलग डस्टबिन लगाए गए और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के लिए आधुनिक मशीनों से सफाई की गई, ताकि यात्रियों को बेहतर अनुभव मिल सके।

न्यू फरक्का स्टेशन पर भी गहन सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें स्टेशन परिसर और रेलवे ट्रैक की सफाई को प्राथमिकता दी गई। इस कदम से साफ-सफाई के साथ-साथ सुरक्षा और स्थायी स्वच्छता पर भी जोर दिया गया।
मालदा डिवीजन ने पुनः संकल्प लिया है कि स्वच्छ भारत अभियान के विज़न को साकार करने के लिए वह निरंतर प्रयासरत रहेगा और स्वच्छता, स्वास्थ्य व पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत बनाएगा।
