ब्यूरो रिपोर्ट,
अमरपुर,(बांका):
दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर अमरपुर शहर स्थित सार्वजनिक पुस्तकालय परिसर में भव्य दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समाजसेवी रमेश साह के नेतृत्व में आयोजित इस वार्षिक कार्यक्रम में बिहार और झारखंड के नामी पहलवानों ने भाग लिया और अपने कुश्ती कौशल का प्रदर्शन किया।

दंगल में गोरगम्मा के सनी पहलवान, धौरेया के विकास पहलवान, शाहकुंड के मुस्तफा पहलवान, और झारखंड के गोड्डा से आए सोनू पहलवान सहित दर्जनों जिलों से सैकड़ों पहलवानों ने हिस्सा लिया। मुकाबले इतने रोमांचक रहे कि दर्शकों ने तालियों और जयकारों से पहलवानों का उत्साहवर्धन किया।
f
मुख्य आकर्षण रहा सनी और विकास पहलवान के बीच का जबरदस्त मुकाबला, जिसमें सनी पहलवान ने विकास को हराकर ₹2100 का नकद पुरस्कार अपने नाम किया। सनी ने अन्य मुकाबलों में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पहलवानों को शिकस्त दी।

प्रतियोगिता के समापन पर पूजा समिति द्वारा विजेता पहलवानों को नगद पुरस्कार व मेडल देकर सम्मानित किया गया। आयोजन स्थल पर बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे, जिससे माहौल उल्लासपूर्ण बना रहा।समाजसेवी रमेश साह ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी सहयोगियों और दर्शकों का आभार प्रकट किया।
