भारत अंडर-19 ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 को पारी और 58 रनों से हराया
भारत अंडर-19 टीम ने 428 (त्रिवेदी 140, सूर्यवंशी 113) रनों से ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम को 243 (स्टीवन होगन 92, दीपेश 5-45) और 127 (दीपेश 3-16, खिलन 3-19) रनों से एक पारी और 58 रनों से हराया।
राष्ट्रीय समाचार:ब्रिसबेन में खेले गए पहले युवा टेस्ट में भारत अंडर-19 टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 को पारी और 58 रनों से मात देकर दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली। भारतीय टीम की जीत में बल्लेबाज वेदांत त्रिवेदी (140 रन) और वैभव सूर्यवंशी (113 रन) की शतकीय पारियों के साथ तेज गेंदबाज डी. दीपेश की घातक गेंदबाजी (मैच में 8 विकेट) ने अहम भूमिका निभाई।पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 243 रन पर सिमट गई। दीपेश ने 5 विकेट झटके, जबकि किशन कुमार ने 3 विकेट हासिल किए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से केवल नंबर 3 बल्लेबाज स्टीवन होगन ने 246 गेंदों पर 92 रन की जुझारू पारी खेली। इसके जवाब में भारत ने 428 रन बनाए। सूर्यवंशी ने 86 गेंदों पर 113 रन (9 चौके, 8 छक्के) की ताबड़तोड़ पारी खेली, वहीं गुजरात के बल्लेबाज वेदांत त्रिवेदी ने 19 चौकों की मदद से 140 रन बनाए। इसके अलावा खिलन पटेल ने 49 रन की तेजतर्रार पारी खेली।दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही। किशन कुमार और दीपेश ने शुरुआती झटके देकर मेजबान टीम को 24/3 पर ला दिया। इसके बाद खिलन पटेल ने मिडिल ऑर्डर को तहस-नहस करते हुए 3 विकेट लिए। निचले क्रम में आर्यन शर्मा (43 रन) ने थोड़ी कोशिश की, लेकिन दीपेश ने 3/16 के साथ ऑस्ट्रेलिया की आखिरी उम्मीदें भी तोड़ दीं।