ठाकुरगंज में 1.25 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास। - ANG EXPRESS NEWS

ठाकुरगंज में 1.25 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास।

हैदर अली की रिपोर्ट 

ठाकुरगंज,किशनगंज/अंग एक्सप्रेस। प्रखंड के विभिन्न इलाकों में मंगलवार को राजद विधायक सरूउद आलम ने करीब 1.25 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली कई विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। लोगों ने विधायक से लंबित कार्यों को भी जल्द पूरा करने की मांग की।

विधायक सरूउद आलम ने कहा कि इन परियोजनाओं का उद्देश्य ग्रामीणों को बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध कराना, आवाजाही को आसान बनाना और रोजगार के नए अवसर पैदा करना है। उन्होंने बताया कि ये योजनाएं लंबे समय से जरूरी थीं और इनके पूरे होने से स्थानीय लोगों का जीवन स्तर सुधरेगा।

शिलान्यास की गई योजनाओं में नगर पंचायत पौआखाली के सिमलबारी मीरीभिट्टा मदरसा भवन, जीरनगच्छ पंचायत में मदरसा इस्लामिया समशूल उलूम का भवन, भोला मारा पंचायत में वार्ड 09 की भनकरद्वारी पीएमजीएसवाई सड़क का पीसीसी निर्माण शामिल है। इसके साथ ही छैतेल पंचायत के दिघली ग्राम, कनकपुर पंचायत के बेहुलडांगी, भातगांव पंचायत और भोगडाबर पंचायत में आरसीसी कलभर्ट और पीसीसी सड़क निर्माण कार्य भी किए जाएंगे।

इन योजनाओं से क्षेत्र के लोगों को बेहतर सड़क, शिक्षा और अन्य बुनियादी सुविधाओं का लाभ मिलेगा। ग्रामीणों ने विधायक की इस पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि इनसे गांवों का समग्र विकास होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *