दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क, बाराहाट में निकाला फ्लैग मार्च
ब्यूरो रिपोर्ट।
बाराहाट,बांका/अंग एक्सप्रेस। शारदीय नवरात्र और दुर्गा पूजा के अवसर पर जिले में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। सोमवार की शाम बाराहाट थाना क्षेत्र में पुलिस ने भव्य फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति और भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की।

फ्लैग मार्च में बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल थे, जो बाराहाट बाजार, मुख्य चौक-चौराहों, संवेदनशील इलाकों और विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों से होकर गुजरे। इस दौरान अधिकारियों ने पंडालों में मौजूद श्रद्धालुओं से मिलकर उन्हें आश्वस्त किया कि प्रशासन हर स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है और किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
फ्लैग मार्च का नेतृत्व बाराहाट प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कुमार गुप्ता, अंचल अधिकारी विकास कुमार, थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार, अपर थाना अध्यक्ष सूरज सिंह ने किया। अधिकारियों ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा सामूहिक आस्था और श्रद्धा का पर्व है, इसे आपसी सहयोग और भाईचारे के साथ संपन्न करना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत पुलिस या प्रशासन को सूचित करें।
पुलिस अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है और लगातार गश्ती की जा रही है। प्रशासन का मकसद है कि पूरा क्षेत्र त्योहार के दौरान भक्तिमय और शांतिपूर्ण माहौल से सराबोर रहे।
